संदेश

सितंबर, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार में बाढ़

लगभग आधा बिहार जलमग्न हो गया है । भिन्न -भिन्न न्यूज़ चॅनल , तरह -तरह के कैप्शन के साथ पूरी दुनिया में बाढ़ को दिखा रहे हैं । बहुत ही बूरा मंजर है । चरों तरफ़ पानी ही पानी , लोग बेबस हैं। मैं सोचने लगता हूँ - कौन है इस जानलेवा आपदा का जिम्मेवार ? प्रकृति या सरकार ? मैं सरकार को कटघरे में खड़े करने से नही रोक पा रहा हूँ। जानकारी मिली है कि लोग कोसी के साथ जीने के आदि हो छिके थे ..फ़िर सरकार ने कोसी को बाँध क्यों ?और जब बाँध तोह सालों-साल उसकी मरम्मत क्यों नहीं की ?...वो कहते हैं न की घमंड तो बड़े-बड़ों का भी नही रहता , फ़िर ये सरकार क्या चीज़ है ..